Cashify वाले कैसे बेवकूफ बनाते है।
Cashify का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह एक यूज्ड इलेक्ट्रॉनिक सामान, बायिंग और सेलिंग वेबसाइट है। जहां पर लोग अपने उपयोग किए गए उपकरण किसी कारण वश बेचते है। इस वेबसाइट का उपयोग मैने भी किया है बस उसी के बारे में आपको बताने जा रहा हूं ताकि आप लोगों को, और cashify कम्पनी को पता चल सके कि इनका स्टॉफ किस तरह से लोगो को और कम्पनी को चुना लगा रहा है। सबसे पहले हम ने इनके वेबसाइट पर जा कर मोबाईल सेलिंग का ऑप्शन चुना , अपने मोबाइल की सारी जानकारी दी जैसे किस कंपनी का मोबाइल है, कितना पुराना है, वॉरंटी है या नहीं, बिल है या नही, मोबाइल में कोई स्कैच है या नहीं, स्क्रेच है तो कितने, मोबाइल की बॉडी डैमेज है या नही। सब कुछ जानकारी देने के बाद, हमारे मोबाइल की कीमत हमे बताई जाती है। जब हम उस कीमत पर अपना मोबाइल बेचने को तैयार हो जाते है तो मोबाइल देने के लिए हमे एक दिन और समय चुनना होता है। उसके बाद हमारे द्वारा तय किए हुए दिन और समय पर cashify की तरफ से दो लड़के आते है। वो हमारे बताए गए पते पर आता है और मोबाइल का निरीक्षण करते है। निरीक्षण करने के बाद वो हमारे मोबाइल में कमियां निकालते है औ...